Thursday, August 18, 2022

Plan A Virtuous and Fortunate Baby with Astrology

Childbirth is an auspicious phase in any couple’s life. Astrology may explain all the possibilities related to childbirth. It may predict when a couple will be blessed with a child? What should be the best time period of conceiving a child? Any problems if foreseen regarding the birth of child for a couple or chances of IVF, adoption and surrogacy etc. can be predicted through the birth charts of the husband and wife. Child Astrology may answer any query related to childbirth in the most precise manner. Sometimes we spend a lot of money in medical procedures without knowing the available child yoga or santaan yoga in kundli. It is advisable to consult an astrologer to know about the possibilities and timings of the childbirth before getting trapped in over expensive and sometimes deceptive medical procedures.


In Hindu ideologies, we talk about shodashsamskara i.e. 16 samskaras and progeny or garbhadansamskara is the first samskara. Rather than conceiving a child accidentally or just like that, if a couple plan child as per shubh muhurat, there are 100% chances of giving birth to a healthy and virtuous child. Find out how a couple should plan conceiving a child as per astrology through this write up.  

Which house is seen for pregnancy?

In Vedic Astrology, the 5th house is a house of child and progeny. This is usually related with the first child and for other children we have to see other houses like for the second child, we have to see the 7th house etc. but the main idea of child happiness in a native’s life is seen from the 5th house. The role of fifth house is very important in determining child birth in a couple’s life.

If the 5th house is under the affliction of malefic planets like Rahu, Ketu and Saturn there may be delays or no progeny depending upon the affliction. The sight of malefic planets in the 5th house always rings an alarm for the happiness related to the specifications of the house. But if the malefic is in exaltation, own or friendly sign, less troubles are seen which can easily be rectified with astrological remedies for childless couples.  

The timings of Child birth for a couple

It can easily be determined with the help of the partners' birth charts as when they will enjoy the bliss of children in their life. For child birth prediction, a learned astrologer first of all identifies the santaan yoga in the kundlis as without it a couple can’t bear a child. Once the child birth is confirmed, the astrologer looks for the dasha period of the 5th lord or the planet occupying or casting an aspect on the 5th house. After confirming the supportive dasha period, the next step is to identify the transit.

The double transit of Saturn and Jupiter confirms the conceiving period of a child. If Jupiter in transit affects the 5th house, the couple is going to get benefitted with the birth of a child. However, the transit should affect the horoscopes of both partners.

The best time to conceive a child

The Garbhadansamskara is known to remove all kinds of problems related to the conception of a child.  It safeguards both the mother and child for safer delivery later. After all, you will bring a new life to existence which in itself is an amazing feeling. It is always fruitful to know the best time to conceive a child to affirm best of health and fortunes to the child. In astrology, the time of conception is very important and is known as the nisheka lagna. This surely affects the life of the child in great manner. The couple should choose the time of conception wisely after taking an astrological guidance. Some of the points to keep in mind are-

      The time of conception – the couple should try conceiving a child between the 4th and 16th Night counting from the period of menstruation of the female partner. It is said that conceiving a child on the date consisting even number gives a male child while dates with odd numbers gives a female child.

      The prevailing nakshatras at the time of conception — the fixed nakshatras like Uttara-phalguni, Uttara-bhadrapada, Uttara-shada and Rohini nakshatra are considered good for conceiving a child.  The couple should avoid intercourse at the time of moon transiting under aggressive nakshatra.

      Best tithis for conception of a child — the tithis like 1,3,5,7,10,12,13 are considered the best days for conception. One should avoid the Riktha, amavasya and poornima tithis for conception.

      The best days for conception — Monday, Wednesday, Thursday and Friday are good during the waxing phase of the Moon.

      The transit at the time of conception — it is considered auspicious if the rising lagna kundli has benefic planets in the quadrant (Kendra) and trine (trikona) houses. It is good to have malefics in the upachaya houses i.e. 6th, 10th and 11th houses at the time of conception.

      The strength of the Moon- the paksha bala of the Moon has to be checked at the time of conception. The Moon which is strong in paksha bala is desired for a healthy and prosperous child bringing fortunes to the parents.

Source Link: https://sites.google.com/view/kundlipredictions/blog/which-house-is-for-pregnancy

Shree Jagannath Temple - Puri - आज भी धड़क रहा है भगवान श्रीकृष्ण का दिल - Krishna Janmashtami 2022


दुनिया भर के लिए भारत के मंदिर हैं आस्था के केंद्र।

भारत में हैं कई तरह के रहस्यमयी मंदिर।  

वैज्ञानिकों के लिए भी एक अनसुलझी व अबूझ पहेली बने हुए हैं ये चमत्कारी मंदिर।

ऐसा ही भारत का है एक चमत्कारी रहस्यमय मंदिर।

जहाँ आज भी धड़क रहा है भगवान श्रीकृष्ण का दिल.

उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर से जुड़े हैं कई रहस्य।

बेहद चमत्कारी माना जाता है ये मंदिर।

इस मंदिर से जुड़ी है एक पौराणिक कथा.

द्वापर युग में जब श्री हरि भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया।

तो सृष्टि के नियमानुसार उन्होंने ग्रहण किया मानव रूप.

भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के 36 वर्षों के बाद त्यागी थी देह.

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब पांडवों ने किया उनका अंतिम संस्कार।

तो श्रीकृष्ण का पूरा शरीर अग्नि में समां गया.

लेकिन उनका हृदय धड़क ही रहा था.

उनके हृदय को अग्नि जला न पाई.

इस दृश्य को देखने के बाद पांडव रह गए थे अचंभित।

इस घटना के बाद पांडवों ने श्रीकृष्ण के हृदय को जल में किया था प्रवाहित।

मान्यता है कि ये हृदय बहता हुआ पहुंचा था पुरी के जगन्नाथ धाम.

इस मंदिर के सामने आकर बदल जाता है हवाओं का रुख.

बताया जाता है कि हवाएं बदल लेती हैं अपनी दिशा.

ताकि हिलोरे लेते समुद्र की लहरों की आवाज़ मंदिर के अंदर न जा सके.

मंदिर के प्रवेश द्वार से एक कदम अंदर रखते ही बंद हो जाती है समुद्र की आवाज़।

हमेशा विपरीत दिशा में लहराता है इस रहस्यमयी मंदिर का ध्वज.

भगवान श्रीकृष्ण का हृदय आज भी श्री जगन्नाथ मंदिर की मूर्ति में है मौजूद।

भगवान के इस हृदय अंश को कहा जाता है ब्रह्म पदार्थ।

नीम की लकड़ी से किया जाता है भगवान जगन्नाथ की मूर्ति का निर्माण।

इसलिए हर 12 साल में बदली जाती है भगवान जगन्नाथ की ये मूर्ति।

मूर्ति बदलने के दौरान इस ब्रह्म पदार्थ की होती है नयी मूर्ति में स्थापना।

इस रस्म को करते समय पूरे शहर काट दी जाती है बिजली.

इसके बाद मंदिर के पुजारी बदलते हैं भगवान का कलेवर.

मान्यता है कि इस ब्रह्म पदार्थ के दर्शन से हो जाती है मृत्यु।

इसलिए भगवान श्रीकृष्ण के हृदय को बदलते समय पुजारी की आँखों में बांधते हैं पट्टी।

इस रस्म को निभाते समय रखी जाती है पूरी सतर्कता।




Friday, August 5, 2022

Role of First House in Our Life - हमारे जीवन में पहले भाव की भूमिका - जन्म कुंडली कैलकुलेटर

कुंडली का प्रथम भाव हमारी जन्मकुंडली का आधार स्तंभ है. प्रथम भाव, कुंडली का प्रथम भाव होता है इसलिए ये हमारे जीवन की शुरुआत या अस्तित्व को बताता है. प्रथम भाव से स्वास्थ्य, जीवनसाथी, व्यक्तित्व व स्वभाव स्वास्थ्य की स्थिति, आयु, पर्सनालिटी, शारीरिक रूप रंग व बनावट आदि का विचार किया जाता है.  

कुंडली का पहला भाव होता है प्रथम भाव.

प्रथम भाव देता है आपके स्वास्थ्य की ख़बर.

प्रथम भाव से मिलती है आपकी आयु की जानकारी।

आपके रूप-रंग को बताता है प्रथम भाव.

आपकी पर्सनालिटी को बताता है प्रथम भाव.

जीवन में मिलने वाली ख़ुशियों की जानकारी देता है पहला भाव.

जीवन की दिशा को बताता है प्रथम भाव.

इच्छाओं की पूर्ति को बताता है प्रथम भाव.

पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान की सूचना देता है प्रथम भाव.

आपकी शारीरिक आकृति की जानकारी देता है प्रथम भाव.






Thursday, August 4, 2022

Effects of Venus and Ketu in 6th House of Birth Chart

Venus and Ketu's conjunction in the same sign can shadow all the natural and positive impacts of positive planets.

Let's see the effects of Venus and Ketu in the 6th house of Kundli.

This conjunction can lead to the making of wrong decisions in life.

If any quarrel takes place, Ketu will exaggerate it. 

You may face some monetary loss in terms of compensation or penalty.

In a love relationship, Ketu stays neutral and allows Venus to have its impact.

This means Ketu will not impact your marriage and physical relationship.

Ketu can bring severe injury by fall during Sub-period in Mars and Major-period in Saturn.

Want to read more about Venus Ketu Conjunction on different signs?

We have given a link in the description box. Go and get the complete guide about Venus and Ketu conjunction in birth chart.






Effect of Mars Transit in Taurus - वृषभ राशि में मंगल का प्रभाव

वृषभ राशि एक स्थिर पृथ्वी तत्व प्रधान राशि है. यह मंगल की सम राशि है. वृषभ राशि में मंगल/Mars Transit in Taurus  के स्थित होने से व्यक्ति जिद्दी दृढ़ निश्चयी होता है. आपको इंजीनियरिंग, कला, चिकित्सा संबंधी क्षेत्रों से अच्छा धन लाभ हो सकता है. इस राशि में मंगल के स्थित होने से आपके चेहरे पर काटने, जलने या चोट लगने का निशान हो सकता है.

मेष राशि- मेष राशि वालों के द्वितीय भाव से मंगल देव गोचर करेंगे। लग्नेश मंगल के द्वितीय भाव से गोचर करने के कारण आपको अपने परिवार के साथ भरपूर समय बिताने का मौका मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी। आपको नए-नए स्रोतों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होते रहेंगे। इस दौरान आपको शेयर मार्केटिंग सट्टे-लॉटरी के क्षेत्रों से भी जबरदस्त लाभ हो सकता है. आपको पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बने हुए हैं. आपको आकस्मिक रूप से कई बड़े लाभ भी मिल सकते हैं. आपके भाग्य में वृद्धि होगी।

सिंह राशि- सिंह राशि वालों के दसवें भाव से मंगलदेव गोचर करेंगे। आपकी सेहत काफी अच्छी रहेगी। आप काफी ऊर्जावान रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों के विदेश यात्राएं करने के योग बन रहे हैं. आपको अपने कार्यक्षेत्र में बेहद मान-सम्मान प्राप्त होगा। इस दौरान आपका प्रमोशन भी हो सकता है. आपके पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी और आप अपना नया घर या कोई प्रॉपर्टी भी ख़रीद सकते हैं.

तुला राशि-  तुला राशि वालों के लिए मंगल का ये गोचर भारी पड़ सकता है. आपको बिजनेस में जबरदस्त घाटा होने के योग बने हुए हैं. आपकी आर्थिक स्थिति भी चरमरा सकती है. वैवाहिक जीवन को ग्रहण लगने के संकेत हैं. जहाँ तक हो सके आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। आप खून संबंधी बिमारियों मांसपेशियों के रोग से पीड़ित हो सकते हैं. आपकी पारिवारिक शांति भंग रहने की संभावना है. इस दौरान आपको कोई भी बड़ा आर्थिक निवेश करने से बचना चाहिए वरना तगड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है.

धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए मंगल का ये गोचर खतरे की घंटी साबित हो सकता है. सबसे पहली बात तो आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपके साथ दुर्घटना होने के योग बने हुए हैं. आप मानसिक तनाव, सिरदर्द पेट के रोगों से पीड़ित हो सकते हैं. आपका अपनी संतान छोटे भाई-बहनों से विवाद हो सकता है. संतान का ख़राब स्वास्थ्य आपके माथे पर चिंता की लकीरें खींच सकता है. आप भावनात्मक समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं. सट्टे-लॉटरी से आपको भारी हानि होने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों का अपने सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है. आपके प्रेम जीवन में निराशा के बादल छाए रहेंगे। आपको अपने प्रेमी से धोखा मिलेगा या उसकी कोई  बात आपके दिल को ठेस पहुँचा सकती है.

Read more: जीवन में बुध ग्रह की भूमिका

अगर आप वृषभ राशि में मंगल गोचर के विस्तृत गोचरीय प्रभाव को जानने के इच्छुक हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं.

Source: https://sites.google.com/view/kundlipredictions/blog/effect-of-mars-transit-in-taurus

Friday, July 15, 2022

Astrological Remedies for Success in Business - बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के ज्योतिष उपाय

किसी भी काम की शुरुआत एक कठिन और मुश्किल निर्णय हो सकता है. जब बात आती है बिजनेस करने की तो ऐसे में ये स्थिति थोड़ी और भी अधिक जटिल लग सकती है. बिजनेस शुरू करना आसान काम नहीं होता है. कुंडली में दूसरे, सातवें, नवम और एकादश भाव को देख कर अपने बिजनेस के बारे में जाना जा सकता है. बिज़नेस ज्योतिष कैसे मदद कर सकता है। जानिए आपकी कुंडली में बिज़नेस योग है या नहीं

चाहे आप छोटे काम से शुरुआत करें या फिर बड़ा कारोबार करना चाहें इन दोनों ही फैसलों में सबसे जरूरी चीज हैं उससे मिलने वाला मुनाफा. एक महत्वपूर्ण समय होता है. आज के समय में तो स्टार्टअप करने की कोशिश भी करना चाहते हैं. कम खर्च में बिजनेस को कैसे बेहतर रुप से आगे ले जा सकते हैं और कैसे अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. इसके लिए ज्योतिष में बहुत सी अचूक समाधान आपको मिल सकते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने कारोबार को सफल बना सकते हैं.  

व्यापार ज्योतिष, बिजनेस ज्योतिष कैसे मदद करता है:

 ज्योतिष की सहायता से आप अपने लिए एक अच्छा बिजनेस कर पाने में सफल हो सकते हैं ज्योतिष शास्त्र आपको बता सकता है की आपके लिए जीवन में व्यापार किसी हद तक सफलता दिलाने में सहयोग करेगा. बिजनेस में सफल होने के लिए जरुरी है की आपकी कुंडली में बिजनेस करने का योग होना. अगर आपकी कुंडली में बिजनेस करने का योग है तो फिर इसमें सफलता पाना आपके लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा. बिज़नेस ज्योतिष की सहायता से आप निश्चित रुप से अपने कार्यक्षेत्र में बेस्ट कर सकते हैं

 बिजनेस में सफलता के लिए शुभ योग भी असर डालते हैं. आपकी कुंडली में कौन से शुभ योग बन रहे हैं जैसे कि धन योग, गजकेसरी योग, पंच महापुरुष योग, लक्ष्मी योग और कुछ अन्य योग. सफलता प्रसिद्धि के योग अगर कुंडली में बनते हैं तो ऐसे में आप अपने कारोबार में ऊंचाइयां छूने वाले हो सकते हैं. आप अपने काम में प्रसिद्धि पाने में भी सफल होंगे

ज्योतिष द्वारा सही व्यवसाय का चयन:

बिजनेस में सफलता का एक सूत्र होता है सही बिजनेस का चुनाव करना. कई बार हम ऐसा काम करते हैं जिसमें हम मेहनत तो रात दिन करते हैं लेकिन हमें उससे अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता है. तो जरूरी है की आप इस बात को जानें की आपकी कुंडली अनुसार आपके लिए कौन सा काम करना सबसे अच्छा हो सकता है. कहां आप कम मेहनत करके भी अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैंकुंडली अनुसार सही व्यवसाय

ज्योतिष की सहायता से बिजनेस पार्टनर का चुनाव:

कई बार हम अपना कारोबार किसी के साथ मिलकर पार्टनरशिप में भी शुरू करने का मन बना सकते हैं. बिजनेस अकेले करना अलग बात है लेकिन जब आप इसमें किसी के साथ जुड़कर आगे बढ़ने का सोचते हैं तो उस समय चीजें काफी अलग होती हैं क्योंकि अब आपकी सफलता किसी दूसरे के साथ भी जुड़ेगी. आप के कार्यक्षेत्र में परिणाम कैसा होगा इसका असर आपको पार्टनर से भी मिलेगाज्योतिष अनुसार बिजनेस पार्टनर

कुंडली में अगर दूसरा भाव और सातवां घर पाप ग्रहों के प्रभाव में है तो इस स्थिति में पार्टनरशिप का काम अच्छा नहीं रह पाता है. पार्टनर अगर अच्छा है तो आप काम में काफी अच्छा और दिल लगाकर काम कर पाएंगे लेकिन अगर पार्टनर के साथ बनती नहीं या फिर पार्टनर की ही कुंडली में ऐसे योग बने हुए हैं जो सफलता में बाधा बन सकते हैं, तो ऐसे में ये जरूरी होगा जानना की आप जिसके साथ काम शुरू करना चाहते हैं वह आपके साझेदारी के लिए  परफेक्ट चुनाव हो सकता है या नहीं. इन सभी बातों का पता लगाने में ज्योतिष अचूक रुप से काम करता है

 कुछ उपाय जो दिला सकते हैं कारोबार में सफलता:

इन बातों के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य जो कुंडली में अगर बनते हैं जो आपके कारोबार को आगे ले जाने में सफल बनाने में सहायक हो सकते हैं उन्हें जान कर आप काफी अच्छे लाभ पाने में सफल हो सकते हैं. कुंडली में कई बार कुछ कमजोर स्थितियां भी बनी होती हैं जिनके कारण सफलता को पाने में समय लग सकता है. अगर ऐसी कोई बात कुंडली में बन रही है तो उस परेशानी को दूर करने के लिए किए जाने वाले उपाय यहां बहुत काम आते हैं

 आदित्य उपासना

आदित्याय विद्महे प्रभाकराय | धीमहि तन्नो सूर्य प्रचोदयात् ||

आदित्य उपासना जीवन में प्रसिद्धि और सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र बनती है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मबल का ग्रह माना गया है. सूर्य यश मान सम्मान प्रसिद्धि का कारक होता है. भगवान आदित्य का पूजन करने से कारोबार फलता फूलता है. कारोबार को सरकार और प्राइवेट सभी स्थानों से लाभ मिलता है. आदित्य उपासना नियमित रुप से करने और प्रात:काल सूर्योदय के समय सूर्य स्त्रोत का पाठ अथवा आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करना उत्तम उपाय होता है.  

शिव उपासना और रुद्राभिषेक:

कारोबार में सफलता के लिए भगवान शिव का पूजन और रुद्राभिषेक करना अत्यंत सकारात्मक रुप से काम करता है. कारोबार में कोई भी परेशानी हो इसका उपाय रुद्राभिषेक द्वारा संभव होता है. भगवान शिव का नियमित रुप से किया जाने वाला अभिषेक भी कारोबार में सफलता के द्वार खोलता है

लक्ष्मी गणेश उपासना:

व्यवसाय में सफलता हेतु श्री लक्ष्मी जी और श्री गणेश पूजन अवश्य करना चाहिए. श्री अर्थात धन संपदा समान की प्राप्ति ही व्यवसाय के आधार बनते हैं और बाधाओं से मुक्त रहते हुए ही हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं अत: श्री लक्ष्मी एवं गणेश पूजन कारोबार को शुभ प्रभाव देता है

 विशेष: सामान्य रुप से आपके द्वारा किया जाने वाला श्रद्धा और भक्ति का प्रत्येक कार्य आपको सफलता अवश्य दिलाता है. जब बात आती है कुंडली के अनुरूप उपायों की तो इसके लिए जरुरी है की कुंडली दिखाकर और उपाय करके अपने कारोबार की सफलता को सुनिश्चित किया जाए.

 Source Link: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/astrological-remedies-for-success-in-business